पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के गोपालबारी गांव स्थित पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह के आवासीय परिसर में एक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधान परिषद स्नातक सदस्य व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, जनता दल यू के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य जदयू नेता कामेश्वर सिंह के साथ-साथ क्षेत्र के जाने-माने गणमान्य लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाला समय 2023 में सारण जिला स्नातक चुनाव को लेकर एक औपचारिक मुलाकात थी। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क स्थापित करते रहता हूं। सभी लोगों से मेरा व्यक्तिगत लगाव है। इन्हीं नजदीकियों की वजह से पिछली बार को छोड़ दिया जाए तो लगातार 7 बार सारण स्नातक क्षेत्र के सदस्य पद पर जीत हासिल कर चुका हूं। इस बार आने वाला समय में विधान परिषद सारण स्नातक सीट से क्षेत्र के मतदाता मुझे जीत दर्ज कराने का कार्य करेंगे। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि आदरणीय महाचंद्र बाबू सारण स्नातक क्षेत्र का विगत कई वर्षों से नेतृत्व करते आ रहे हैं। हम सभी का समर्थन हमेशा इनके साथ रहा है और आने वाला समय में भी हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे। लोगों से आग्रह भी करता हूं कि आप सभी का भी समर्थन इन्हें प्राप्त हो। जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी लोगों का समर्थन आपको मिलता रहा है भविष्य में भी हम सभी लोग आप का साथ देते रहेंगे। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा