राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। यूपी का कुख्यात अपराधी कोपा में पिछले 15 दिनों से रह रहा था। वह यहां शरण लिए हुए था।वह यूपी के एक ठेकेदार हत्याकांड में वांछित था। पुलिस से बचने के लिए वह कोपा में रह रहा था। शनिवार की रात यूपी एसटीएफ तथा एसआईटी ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। अपराधी का नाम राजू बताया गया है। अपराधी सीवान के एक बड़े ब्रदर्स गिरोह का सदस्य था। फिलहाल पुलिस इसका पता नहीं बता पा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अपराधी यूपी में हाल ही में हुए एक हत्याकांड में फरार था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश बनाए हुए थी। शनिवार को पता चला कि वह छपरा के कोपा बाजार के समीप है। यूपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कौन सा हथियार बरामद किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस नहीं दे पाई।यूपी पुलिस उसे अपने साथ लेते भी गई। हालांकि पुलिस यह पता लगा रही है कि उसे शरण किन-किन लोगों ने दे रखा था। स्थानीय लोग दहशत में हैं कि बाहरी अपराधी कोपा में आकर शरण ले रखा था।कोपा पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं हो पाई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा