विकासील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गांव में घुमकर कोरोना से बचाव को ले लोगों को कर रहे है जागरूक
बनियापुर(सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विकासील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार लगातर बनियापुर विधानसभा अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने में लगे है।इस बीच प्रदेश सचिव ने शुक्रवार को मानोपाली और नजीबा में अपने समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के बीच मॉस्क का वितरण किया। साथ ही अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकलने का अनुरोध किया। प्रदेश सचिव ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी से बचने का एक ही उपाय है।सामाजिक दूरी बनाए रखना। जो कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिये सबसे कारगर कदम है। मौके पर पूर्व मुखिया संतोष साह, वीरेंद्र राम, रूपेश महतो, धर्मेन्द्र बैठा, योगेंद्र कुमार यादव, बबलू राम, सकलदेव प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा