- अंतिम-यात्रा में शामिल हुए विधायक समेत हजारों लोग
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय पोखरेड़ा के संस्थापक मंगल प्रसाद सिंह सोमवार को पोखरेड़ा में उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया वे 93 वर्ष के थे। शुरुआती दिनों में अपने पंचायत के ग्राम रक्षा दल के दलपति के पद पर कार्य करते हुए सामाजिक जीवन की शुरुआत करने वाले मंगल प्रसाद सिंह ने हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समाज के उत्थान के लिए विद्यालय, अस्पताल, पुस्तकालय इत्यादि संस्थानों की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाते हुए तरैया, मसरख, मढौरा एवं पानापुर प्रखंड के कई पंचायतों में पंचायत सेवक के तौर पर कार्य भी किया। उनके निधन की खबर सुनते ही उनका कार्यक्षेत्र रहे विभिन्न प्रखंडों में शोक की लहर दौड़ गई एवं मंगलवार को गंडक नदी के तट पर स्थित शगुनी घाट के लिए निकली उनकी अंतिम यात्रा में स्थानीय विधायक- सह- बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक, जनक सिंह, तरैया मंडल भाजपा अध्यक्ष रामाधार सिंह, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय पानापुर मंडल भाजपा अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई प्रखंडों से आए हुए हजारों लोग शामिल हुए।
स्वयं भूमि दाता बनकर अपने गांव में प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय की स्थापना करने वाले समाजसेवी मंगल प्रसाद सिंह ने अपने गांव में पंचायत भवन, अस्पताल, बेसिक स्कूल समेत कई सार्वजनिक संस्थानों की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने अपने जीवन काल में लगातार परोपकारी कार्य किए थे। पैतृक आवास से निकली उनकी अंतिम यात्रा उनके द्वारा स्थापित प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुंची जहां उपस्थित विद्यालय के समस्त शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं अन्य कर्मियों ने अपने विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष का अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा अंतिम गंतव्य की तरफ से निकली।
सगुनी घाट पर उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन होने से पहले उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे तरैया मशरख पानापुर समेत अन्य प्रखंडों से आए हुए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने उनके पुत्र एवं प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय के प्रधान लिपिक जितेंद्र नारायण सिंह, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष उनके भतीजे रणजीत कुमार सिंह एवं पूर्व जिला परिषद एवं तरैया मंडल भाजपा अध्यक्ष रह चुके उनके पौत्र संजय कुमार सिंह, उनके दामाद परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के पानापुर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह उनके पौत्र राहुल सिंह, मुकुल सिंह, उत्कर्ष राज, हर्ष राज, समेत अन्य परिवारिक सदस्यों को सांत्वना देते हुए इस दुख की घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त किया। समाजसेवी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाने के बाद देर शाम तक उनके आवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा, एवं शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने लोग पहुंचते रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा