- घटना स्थल का मुआयना कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी।
- अपराधियों द्वारा लगातार फाइनेंस कर्मियों को बनाया जा रहा निशाना।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कलेक्सन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मियों से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 31 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर का है। पीड़ित फाइनेंसकर्मी वैशाली जिले के गंगाब्रीज थाना क्षेत्र के तेरसिया निवासी अरबिंद कुमार के फर्दबयान पर बनियापुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दो अज्ञात अपराधकर्मी को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित कर्मी ने बताया है की गोपालपुर गांव में आरोहन फाइनेंस की मीटिंग और कलेक्शन के 31 हजार 976 रुपये लेकर अपने साथी आशुतोष कुमार के साथ बाइक से निकले थे। अभी कुछ ही दूर आगे बढ़े तबतक सामने से अपाची बाइक पर सवार दो युवक आये और रुकने का इशारा किये।जैसे ही हमोलोग रुके तबतक दोनों बाइक से उतरकर मेरा मोबाइल छीन लिए और रुपये की मांग करने लगे। जब हमलोगों ने कहा कि पैसे नही है, सेंटर पर ही छोड़ दिये है। इतने में पिस्टल निकालकर तान दिए और मेरे साथी आशुतोष के पॉकेट से कलेक्शन का 31 हजार 976 और उसका मोबाईल लेकर कमता की ओर फरार हो गए। मालूम हो की हाल के दिनों में जिले के किसी न किसी इलाके में अपराधियों द्वारा लगातार फाइनेंस कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे कलेक्सन करने वाले कर्मियों में जान माल की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया की घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मामले से जुड़ी तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस तफ्तीश में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी