राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। नयागांव सोनपुर छपरा रेल सेक्शन पर सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम नीलमणि ने गोल्डिनगंज रेलखंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सोनपुर से गोल्डिंगंज स्टेशन रेलखंड पर विंडो ट्रेलिंग द्वारा स्टेशन, ट्रैक व छोटे-बड़े पुलों आदि का निरीक्षण किया। मरेप्र ने समस्त रेलखंड के रखरखाव के साथ साथ बारिश के दौरान बचाव और कटाव के लिए किये जाने वाले उपायों का भी गहन जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में मंरेप्र ने सर्वप्रथम गोल्डिंगंज स्टेशन पर पैनल रूम, संरक्षण से जुड़े रजिस्टर, जन परिवाद एवं सुझाव पुस्तिका, सर्कुलेटिंग एरिया,यात्री सुविधाओं से जुड़े पहलुओं, ट्रैक तथा समपार संख्या 32सी आदि का गहन मुआयना किया। वहां पर मौजूद कर्मियों से वार्ता कर वहां के संरक्षा मानकों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में मंरेप्र द्वारा नयागांव रेक पॉइंट का निरीक्षण किया गया एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मंरेप्र के साथ वरीय मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (जी), वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी, मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर तथा वरीय मंडल इंजीनियर- 1 उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा