राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग में अवैध तरीके से संचालित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट कांड के बाद शुक्रवार को सदर एसडीएम अरूण कुमार सिंह एवं वरीय उप समाहर्ता यानी एसडीसी चाँदनी सुमन जांच करने पहुंचे। जहां करीब दर्जनों दुकानदारों से पटाखा बिक्री के बारे में पूछताछ किया। जांच के दौरान एसडीएम व एसडीसी ने दुकानदारों से कई सवाल किये। इस क्रम में उन्होंने दुकानदारों से पटाखा का प्रकार एवं कितना शक्तिशाली पटाखा का निर्माण किया जाता है, कितने लोग पटाखा के व्यवसाय से जुड़े हुए थे, पटाखा की सप्लाई कहां- कहां किया जाता है, पुलिस ने अवैध पटाखा बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस जांच छापेमारी करने आयी है अथवा नहीं, पटाखा फैक्ट्री का बिल्डिंग कितने वर्ष पहले निर्माण किया गया था समेत कई सवाल पुछा गया। पदाधिकारियों ने खोदाईबाग बाजार के शहबुब आलम, साबीर रजक उर्फ मो. इकबाल, अरमान आलम समेत दर्जनों व्यवसायियों से पूछताछ किया गया। जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा था। दुकानदारों ने बताया कि खोदाईबाग का पटाखा शक्तिशाली एवं अधिक आवाज के लिए मशहूर है। इसलिए यहां पर जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शादी समारोह समेत अन्य आयोजनों पर पटाखा के लिए आते थे। साथ हीं दूसरे जिलो के लोग भी पटाखा खरीदने के लिए आते थे। हालांकि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है, उसमें दवा, कपड़ा एवं पंचर की दुकाने भी चलती थी। इन दुकानों की आड़ पटाखा निर्माण किया जाता था या कुछ और धंधे में लोग संलिप्त थे इसकी जानकारी व्यवसायियों को नहीं है। पदाधिकारियों द्वारा जांच की सूचना मिलने के बाद बाजार के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ था। जांच के क्रम में अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा, खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।
ब्लास्ट स्थल से विभिन्न प्रकार का पटाख एवं उपकरण हुआ था बरामद:
खोदाईबाग बाजार में दवा एवं कपड़ा दुकान की आड़ में अवैध तरीके से संचालित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद पुलिस ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया था। जानकारी के अनुसार खोदाईबाग बाजार में अवैध तरीके से संचालित हो रहे नौ पटाखा फैक्टी छापेमारी कर बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ, पटाखा बम समेत अन्य पदार्थ को बरामद किया है। इसके बाद सभी फैक्ट्रियों को सील किया गया है। जानकारी के अनुसार इन फैक्ट्रियों से 51 पैकेट में 510 पीस सुतरी लगा आलू पटाखा, एक कार्टून मिर्ची पटाखा, रैपर पैन्टॉम, बाजूका रैपर, रंग दे बसंती रैपर एक पैकेट, दो पीस नागिन पटाखा लरछा, एक पैकेट यूफोटिक रैपर, 25 पीस अनार फुलझड़ी, 30 अनार का कलर पार्टी पटाखा समेत अन्य विस्फोटक पदार्थ को बरामद किया गया है। इसके बाद 26 जुलाई को नगरा ओपी थाना के सामने दुकान से पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर विभिन्न प्रकार के करीब छह बोरा पटाखा बरामद किया था।
2017 में खोदाईबाग कब्रिस्तान के समीप बम बनाने के दौरान हुआ था विस्फोट:
खोदाईबाग बाजार से बल्डीहां रोड में कब्रिस्तान के समीप बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था। जिसमें खाजेसराय गांव निवासी मैनुद्दीन के पुत्र नूर आलम की मौत हो गया था। जिसे पुलिस ने हल्के में लिया। और स्थानीय लोगों का मनोबल बढ़ गया। जिसके बाद से दर्जनों लोग बड़े पैमाने पर पटाखा बम बनाने के अवैध धंधे में संलिप्त हो गये।
खोदाईबाग बाजार का पटाखा जिले के विभिन्न बाजारों किया जाता है सप्लाई:
नगरा प्रखंड के खोदाईबाग बाजार में करीब आधा दर्जन से अधिक अवैध पटाखे की फैक्ट्री संचालित होता है। स्थानीय लोगों की माने तो इन फैक्ट्रियों के पटाखे, बम अधिक आवाज के लिए प्रसिद्ध है। ऑर्डर पर त्योहार, शादी, पार्टी, राजनीतिक उत्सव इत्यादि में ऑर्डर पर सप्लाई किया जाता है। साथ जिला मुख्यालय सहित अधिकांश प्रखंडों के बाजारों में सप्लाई किया जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा