राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के अफौर गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आया है, जहां बेरहम पिता ने अपने हीं पुत्र को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी विश्वनाथ साह का 50 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र साह का 25 वर्षिय पुत्र सोनु कुमार को गुरूवार को सो रहा था, तब हीं मध्य रात्रि करीब 11:30 बजे कट्टा से कनपट्टी के पास गोली मार कर हत्या कर दी। यह देखकर युवक की माँ एवं भाई, बहन शोर मचाने लगे। जिसे सुनकर आस-पास के लोग गये तो देखा कि खुन से लथपथ पड़ा हुआ था। आस-पास के लोगों को देखकर हत्यारा पिता कट्टा में गोली भरते हुए फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्यों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इसकी सूचना मिलने पर नगरा ओपी थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। शुक्रवार की सुबह हत्यारा पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए नगरा ओपी थाना में समर्पन कर दिया है। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस ने कट्टा व तीन कारतुस किया बरामद:
प्रखण्ड के गुरूवार की मध्य रात्री में घर में सो रहे पुत्र को पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी और शुक्रवार की सुबह नगरा ओपी थाना में समर्पन कर दिया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं तीन कारतुस बरामद किया है। जनाकारी के अनुसार हत्यारा पिता नागेन्द्र साह ने थाने में पुत्र की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार किया है। नगरा ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त कट्टा के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया की प्रथम दृश्या परिवारिक कलेश लग रह है, जिससे इसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस हत्या की घटना को कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है।
पुत्री ने बताया पिता ने हत्या करने के लिए 70 हजार में खरीदा था देसी कट्टा व कारतुस:
अफौर हत्या कांड में मृतक सोनु कुमार की बहन सोनी कुमारी, लक्की कुमार उर्फ वोडा ने बताया की पारिवारिक क्लेश के कारण हमारे पिता सबसे छोटे पुत्र लक्की उर्फ वोडा को छोड़कर सभी से नफरत करते थे। इसलिए अफौर स्थित घर मे मां के साथ केवल छोटा पुत्र ही रहता था। बाकि के लोग अपने डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मामा के घर पर रहते थे। हत्यारा पिता कहता था कि छोटे पुत्र लक्की कुमार उर्फ वोडा से कहते थे कि घर में सभी की हत्यार कर वोडा को मालिक बनाऐंगे। वहीं सोनी कुमारी बताया कि पिता द्वारा ही जानकारी मिली थी की यह बंदूक करीब 70 हजार रूपये में खरीदकर कहीं से लाये थे। और छुपाकर कर रखे थे, जिसकी किसी को भनक नही लगा। इसके पूर्व भी उन्होंने कट्टा एवं गोली खरीदे थे, जिसे भूसा रखने वाले खोप में रखे थे, जिसकी माँ को जानकारी मिलने पर उसे कुंआ में फेंक दिया गया।
8 माह पहले भी हत्यारा पिता ने अपने पत्नी को पीट-पीटकर किया था जख्मी:
मृतक के परिजनों का कहना है कि हत्यारा पिता हमेशा शराब के नशे में विवाद करते रहता था। मृतक के भाई एवं बहन ने संयुक्त रूप से बताया की पिछले साल ही दिसंबर में नागेन्द्र साह अपनी पत्नी राधा देवी को किसी बात को लेकर ईट से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। जिसकी इलाज के बाद ठीक हुई थी। आस-पास के ग्रामीणों की माने तो दो माह पहले ही परिवार के लोगों ने नागेन्द्र साह के साथ मारपीट किया था। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे गांव के पंचों ने आपसी सुलह-समझौता के आधार पर मामले को शांत करा दिया था।
पांच संतानों में सबसे बड़ा था सोनू, जयपुर के एल्युमिनियम फैक्ट्री में करता था काम:
मृतक सोनु कुमार की मां ने बताया की तीन पुत्र और दो पुत्रियों में सोनु कुमार सबसे बड़ा था जो राजस्थान के जयपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री में काम कर परिवार चलाता था। वही उसके बाद उससे छोटो अनुज कुमार बेटा खैरा बाजार में मछली बेचने का कारोबार करता है। सबसे छोटा लड़का लक्की कुमार उर्फ वोडा है। वहीं दो पुत्रियों में बड़ी पुत्री की शादी हो गई है तथा एक पुत्री सोनी कुमारी घर पर अपने मां के साथ रहती है।
2018 में सोनु कुमार ने किया लव मैरेज, दो साल बाद हीं पत्नी ने छोड़ा सोनु का साथ:
परिजनों की माने तो मृतक सोनु कुमार का 2018 में डोररगंज के मदनपुर निवासी एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। परंतु आपसी मतभेद के कारण यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी। और 2020 में पत्नी ने सोनु का साथ छोड़कर दूसरी शादी कर अपना घर बसा ली। जिसके बाद से सोनू अकेले रहता था। और प्राईवेट फैक्ट्री में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
हत्यारा ताड़ी बेचने का करता है काम:
मृतकी की माँ ने बताया की हत्यारा पति पीछले कई वर्षो से ताड़ी बेचता था और जो भी आमदनी होती थी, वो स्वयं हीं रखता था और परिवार का भरण-पोषण भी नहीं करता है। और अकेले एक झोपड़ी बनाकर रहता है। जिसके कारण छोटे पुत्र को छोड़कर भी लोग डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर मायके में रहते है।
गुरूवार को हीं देवघर से आया था हत्यारा पिता:
परिजनों ने बताया की गुरूवार को नागेन्द्र साह देवघर से बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर अफौर गांव आया था। वहीं मृतक पुत्र सावन माह की दूसरी सोमबारी को मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ को जलाभिषेक कर अपने घर आया था। जिसके बाद अपने पड़ोसियों को बाबा भोलेनाथ की प्रसाद का वितरण किया था। और रात में पिता ने अपने पुत्र सोनू को गोली मारकर हत्या कर दिया।
पुत्र की हत्या के कांड में गिरफ्तार पिता की निशानदेही पर बदूंक सप्लाई करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार:
खैरा थानान्तर्गत नगरा ओपी थाने की पुलिस ने गुरूवार की रात्रि में पिता के द्वारा पारिवारिक विवाद में अपने पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में वादी (मृतक की मॉ) के फर्दब्यान के आधार पर पुलिस आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। सारण एसपी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर तथा ओ0 पी0 अध्यक्ष, नगरा ओ0 पी0, सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त विश्वनाथ साह का पुत्र नागेन्द्र साह 1 देशी कट्टा, 04 जिन्दा कारतूस एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही के आधार पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार सप्लाई करने वाले अभियुक्त गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मझवलियां गाव निवासी स्व0 बैजनाथ साह का पुत्र आनंद जी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फोटो: रोते विलखते परिजन
फोटो: मृतक का घर
फोटो: मृतक सोनु कुमार का फाईल फोटो


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी