राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में एक उत्पाती बंदर ने आतंक मचा रखा है। उत्पाती बंदर के हमले में अब तक एक दर्जन से अधिक ग्रामीण जख्मी हो चुके हैं। जिनमें से अभी भी कई लोगों का इलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा है। बंदर के हमले में जख्मी हुए लोगों में प्रमिला देवी, धीरज प्रकाश, अनभावती देवी, अनु देवी, शैलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, हर्षवर्धन सिंह, चंपा देवी, अनिल सिंह की पत्नी आदि शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के डर से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। धीरज कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा डर वृद्ध व बच्चों को लगा रहता है। बंदर अचानक हमला कर लोगों को घायल कर दे रहा है। विभाग को उत्पाती बंदर के आतंक की सूचना दी जा चुकी है। बावजूद इसके विभाग बंदर को पकड़ने में दिलचस्पी नही दिखा रहा है। ताकि लोगों को उससे निजात पा सके।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम