राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में चल रहे सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत कार्यरत मास्टर रिसोर्स पर्सन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हो गया। मूल आजीविका विकल्पों के लिए पशु आधारित कृषि प्रणाली विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बकरी पालन एजोला उत्पादन तथा कि चेन गार्डन आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। केन्द्र के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह तथा जीविका के डी पीएम विनय कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पशुपालकों व जीविका दादियों के माध्यम से पंचायतों को पशुपालन व बागवानी आदि के सहारे बेहतर तरीके से लाभान्वित किया जा सकता है। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में कृषि वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र चन्दीला डॉ कन्हैया लाल रेंगर डॉ. सौरभ शंकर पटेल डॉ राहुल डॉ. विजय कुमार तथा जीविका के वी पीएम संजय कुमार आदि भी मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम