राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रमुख कमला देवी के द्वारा शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय एवं मनरेगा कार्यालय तथा पीडीएस गोदाम व आवास सहायक कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई। जिसमें कई लोग नदारद मिले। निरीक्षण के पश्चात प्रखंड प्रमुख ने बताया कि दिन के 11 बजे के बाद भी प्रखंड व अंचल कार्यालयों में लगभग एक तिहाई कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि आम जनता की ओर से सरकारी कर्मियों की अनुपस्थिति की लगातार शिकायतें मिल रही थी। उन्हीं शिकायतों के आलोक में औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि कर्मियों द्वारा ड्यूटी में की जा रही लापरवाही की लिखित शिकायत सारण के डीएम से करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों से प्रमुख कार्यालय द्वारा भी स्पष्टीकरण देना होगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में सिर्फ एक कर्मी ही मौजूद पाया गया। जबकि आवास सहायक कार्यालय खुला भी नही था। उपस्थिति पंजी के संबंध में बताया गया कि उसे ऑडिट कराने के लिये भेजा गया है। अंचल कार्यालय के नाजिर और प्रधान लिपिक भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। वहीं सीडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण में सभी कर्मी रूटीन वर्क में सही पाये गए। गोदाम निरीक्षण में कई अनाज लदे वाहनों की भी जाँच की गई तथा पैकेट में अनाज कम होने की शिकायतों पर भी पूछताछ की गई। कर्मियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये गए। निरीक्षण में प्रखंड प्रमुख के साथ उनके प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य असलम राम, एकबाल साहनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजू रुद्रा यादव, हरिनिवास गोस्वामी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम