राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। रसूलपुर में शुक्रवार की देर शाम अचानक एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। गांव में उक्त व्यक्ति की मौत के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी। वहीं किसी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के पिता को लेकर थाना चली गई। इस संबंध में शनिवार को नयागांव थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि पुलिस जब तक मृतक के घर पहुंची तब तक परिवार के सदस्य उसका दाह संस्कार कर चुके थे। पूछताछ के बाद शनिवार की सुबह मृतक के पिता को छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवार वालों से जानकारी के अनुसार काम से लौटने के बाद अचानक उसके पेट में दर्द हुआ था। आनन-फानन में परिवार के सदस्य उसे डॉक्टर के यहां ले गए। डॉक्टर के यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा