राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। डीपीओ माध्यमिक संजय कुमार ठाकुर ने अतिथि शिक्षकों के अनुपस्थिति विवरणी को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने जिले के डेढ़ दर्जन उच्च माध्यमिक विद्यालयों से एचएम से शोकॉज पूछा है। जिसमें कहा गया है कि मई माह के कार्यरत अवधि के अतिरिक्त दिन भी अनुपस्थित विवरणी में शामिल किए गये हैं। जबकि निर्धारित कार्यदिवस की ही अनुपस्थिति विवरणी बनाकर वेतन भुगतान के लिए भेजना है। डीपीओ ने तीन दिनों के अंदर संबंधित एचएम से जवाबतलब किया है। उन्होंने गांधी स्मारक कोपा, राणा प्रताप रामपुर कला, कन्या उच्च विद्यालय दिघवारा, शिवदुलारी उवि सोनपुर, जनता उवि गोढ़ना, उवि अतरसन, उवि परसा, अंबिका उवि आमी, ईश्वरी उवि बसंत, महंतरामस्वरूप दास उवि बहुआरा मठ, उवि परशुरामपुर, उवि महुलीचक, इस्लामिया उवि ओल्हनपुर, साधुलाल पृथ्वीचंद उवि छपरा, उवि नवादा चैनवा, उवि गंडामन मशरक, तपसी सिंह उवि चिरांद, रामावतार उवि शोभेपुर, जनता उवि रामपुर विरभान, उवि मानसर कुमना, नागेश्वर उवि मशरक, यादव क्षत्रिय उवि खोदाईबाग, मैकडोनाल्ड उवि तरैंया, मुनीलाल उवि सैदसराय, जिलास्कूल छपरा, उवि दरिहारा, उमवि भिठ्ठी शहाबुद्दीन,शांति रमाण प्रोजेक्ट उवि सढ़वारा, गौतम ऋषि उवि रिविलगंज समेत अन्य शामिल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी