राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/एकमा (सारण)। बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए एनएसजी कमांडो विकेश गिरि के सम्मान में रविवार को एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन एकमा प्रखंड क्षेत्र में स्थित उनके पैतृक गांव बेतवनियां हुआ। अध्यक्षता शहीद स्मारक समिति दाउदपुर के अध्यक्ष व जेपी सेनानी शारदानंद सिंह ने की। वहीं मंच का संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद विकेश गिरि के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि देश के लिए मर-मिटने वाले सपूत विकेश गिरि हमेशा श्रद्धा के साथ याद किए जाते रहेंगे। वह देश के सच्चे सपूत थे। उन्होंने कहा कि देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीद हमेशा ही अमर रहते हैं और देश हमेशा ऋणी रहेगा। वहीं शहीद स्मारक के सचिव सुमन गिरि, वरिष्ठ साहित्यकार व चिंतक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज अमर शहीद विकेश हमलोगों के बीच भौतिक रूप से नहीं रहे। लेकिन उनका समर्पण, देशभक्ति व बलिदान का जज्बा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। इस दौरान शहीद की पांच वर्षीय पुत्री काव्या ने अपने शहीद पिता के सम्मान में श्रद्धांजलि गीत गाकर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर दी। श्रद्धांजलि समारोह में शिक्षक नेता डॉ राजेश यादव, कामरेड अरूण कुमार, कांग्रेस नेता नरेंद्र मिश्रा, शिक्षक संजय भारती, देवेंद्र गिरि, राजद नेता अभय गोस्वामी, भाजपा नेता अनिल गिरि, शिक्षक नेता जितेंद्र सिंह, अजय यादव, राजबलम भारती, रजनीश सिंह, कैलाश पर्वत, परशुराम यादव, मुखिया सतेन्द्र भारती, दीपक गिरि, देवेन्द्र सिंह, डॉ रघुवीर भारती, कवि श्रीकांत भारती आदि शामिल हुए। वहीं शहीद विकेश गिरि बड़े भाई देवेन्द्र गिरि ने समारोह में आये हुए लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा