पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कन्या मध्य विद्यालय परिवार मशरक तख्त उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उक्त बातें कन्या मध्य विद्यालय मशरक के वर्तमान प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार ने रविवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा कुमारी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका मीरा कुमारी को फूल माला, अंग वस्त्र,छाता, दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके शिक्षक नेता कुमार प्रमोद ने कहा कि सेवा में रहने के बाद सेवानिवृत्त होना उसी दिन निश्चित हो जाता है यहीं परंपरा हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता हैं वह अपने दायित्वों से मुक्त होता है आप स्वस्थ्य, खुशहाल जीवन व्यतीत करें रही ईश्वर से कामना हैं। मौके पर शिक्षक भिखारी दुबे, भरत प्रसाद, रागनी कुमारी, सबीता कुमारी, गीता कुमारी, वीणा कुमारी, गीरिजा कुमारी, अरूण कुमार सिंह समेत दर्जनों छात्र छात्राओं मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा