राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड संसाधन केन्द्र नगरा के सभी पोषक क्षेत्रों में निवास करने वाले दिव्यांग बच्चों का सर्वे चिन्हित करने के साथ ही कैम्प लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के उद्देश्य से खैरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रखण्ड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं, टोला सेवकों, तालिम मरकज कर्मियों के साथ पंचायत स्तरीय विकास मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए समावेशी शिक्षा संभाग, समग्र शिक्षा अभियान, सारण के अधिन कार्यरत मास्टर प्रशिक्षक प्रवीन कुमार यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आये सभी कर्मियों को सर्वेक्षण की बारीकियों के बारे में बताने के साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षित कर्मी कहा कि अपने- अपने पोषक क्षेत्रों में डोर- टू- डोर दिव्यांग बच्चों भौतिक सर्वेक्षण कर 31 अगस्त 2022 तक सर्वेक्षण से संबंधित सभी मूल कागजात अपने प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के कार्यालय में जमा करेंगें। उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण करने के लिए प्रखण्ड से कुल 155 कर्मियों को लगाया गया है। जिनमें प्रखण्ड की कुल 138 आंगनबाड़ी सेविका्, 1 टोला सेवक, 6 तालिम मरकज तथा पंचायत स्तरीय 10 विकास मित्रों को सर्वेक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है जिनमें कुल 23 कर्मी अनुपस्थित रहे है। इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका गायत्री देवी, उर्मिला देवी, मीना देवी, विकास मित्र आशा देवी, सुशिला देवी, उषा देवी, पंकज राम, राकेश कुमार दास, सुनील कुमार राम आदि लोग उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी