राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालापुर (सारण)। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सोमवार को लोकसभा में नियम-377 के तहत युवाओं के कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एण्ड इंर्फोमेशन (नाइलेट) का संस्थान खोलने की मांग सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से की। सांसद ने इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज में कंप्यूटर एवं इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में युवाओं या युवतियों को फाउंडेशन,डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स तथा इस क्षेत्र में उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण देने वाली कोई संस्था नहीं है l ऐसी संस्थाओं के आभाव में हमारे संसदीय क्षेत्र के वैसे छात्र-छात्राओं को जिनकी रूचि कंप्यूटर या इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में है।उन्हें शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना पड़ता है l इस क्षेत्र में शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हमारे संसदीय क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष हजारों-हजार की संख्या में छात्र-छात्राएं अन्यत्र दूरदराज के क्षेत्रों में जाते हैं l इस परिस्थिति में शिक्षण-प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं-युवतियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.साथ ही अत्यधिक आर्थिक खर्च का बोझ भी उठाना पड़ता है l इसलिए मेरे संसदीय क्षेत्र में भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्फार्मेशन Technology मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्था,नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ़ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलिट) के सेंटर की स्थापना करना बहुत जरुरी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा