राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भाकपा के जिला कार्यलय में सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक सुरेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की ओर से राज्य प्रभारी सुरेंद्र सौरव ने कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी एवं साम्प्रदायिक उन्माद से देश का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। भाजपा नीत केंद्र सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है उसे कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए आंदोलन के सिवा कोई चारा नहीं रह गया है अतः महा गठबंधन द्वारा 7 अगस्त के प्रदर्शन के हर स्तर पर सफल बनाने की कार्य में लग जाने की जरूरत है। जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि पार्टी की सभी इकाई 7 अगस्त के प्रदर्शन को सफल बनाने की कार्य में लग जाएं । बैठक में हरिवल्लभ सिंह, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, चुल्हन प्रसाद सिंह ,रमेश ठाकुर, जवाहर मिश्रा, दिलीप बर्मा ,श्री भगवान तिवारी, शिवजी दास आदि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी