महाराजगंज भाजपा सांसद सिग्रिवाल ने बाढ़ प्रभावितो को हरसंभव मदद का दिया भरोसा
पानापुर (सारण)। शनिवार को महाराजगंज के भाजपा सांसदजनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने प्रखण्ड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे। एनडीआरएफ की बोट पर बैठ सांसद ने पृथ्वीपुर, चकिया, सलेमपुर, बसहियाॅ, 161 रामपुररूद्र तथा तरैयां के सगुनी, राजवाडा, शामपुर, अरदेवा, शीतलपुर के गंडक नदी के निचले हिस्से में बसे लोगों से मिलकर दुख जाना।सांसद ने कहा कि आज बोट से होकर इन बाढ़ पीड़ित से मिलकर हमने महसूस किया की इन्हें और इनके परिवार तथा मवेशियों को कितना कष्ट है? उन्होंने कहा कि काफी वर्षा होने तथा बाढ़ आ जाने के कारण मवेशियों के लिए चारे की भारी किल्लत हो गया है। जिलाधिकारी से मैने कहा है कि घर से विस्थापित लोगों के लिए खाने तथा मवेशियों के चारे की व्यवस्था कराये या चारे के लिए राशि उपलब्ध कराये। साथ उन्होंने मेडिकल टीम भेजने तथा पानी उतरने वाले स्थानों पर छिड़काव करवाने की भी बात कही। विपदा की इस घड़ी में लोगों से धैर्य पूर्वक रहने तथा कोरोना जैसे महामारी के प्रति जागरूक रहने की भी सलाह दी। इस दौरान लोगों के बीच मास्क, सेनेटाईजर तथा बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा नेता संजय सिंह, अरूण पाठक,निरंजन सिंह उर्फ भूट्टू सिंह तथा एनडीआरएफ के मोहम्मद शहजाद और उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन