राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान हुई गड़बड़ी से एक महिला की मौत हो गई है। जिससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को उक्त निजी क्लिनिक में पहुंचकर शव को अस्पताल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया। मृतिका भलुआ शंकरडीह गांव निवासी सुरेश राय की 32 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बताई जाती है। इस संबंध में मृतिका के भतीजा सुभाष कुमार यादव व हितेश्वर कुमार यादव ने बताया कि 31 जुलाई को उसके चाची की उक्त अस्पताल में गर्भाशय की ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद वे लोग मरीज को पटना के एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां के डॉक्टर ने ऑपरेशन में हुई गड़बड़ी की को बताते हुए कहा कि अंदर ऑपरेशन करने में एक कटा हुआ नस व ब्लेडर छूट गया है। जिस कारण पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया है। वही उपचार के दौरान गुरुवार कि सुबह में महिला की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने तरैया बाजार स्थित उक्त क्लिनिक पर पहुंचकर शव को अस्पताल के बाहर रखकर जमकर हंगामा करने लगें। इधर घटना की मिलते ही पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुचकर परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम