राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय रामपुर-नूरनगर का औचक निरीक्षण गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) दिलीप कुमार सिंह ने किया। निरीक्षण में कई अनियमितताए उजागर हुई। विद्यालय में वर्तमान में तीन शिक्षक क्रमशः ललित कुमार सिंह,मनोज कुमार,पिंकी कुमारी कार्यरत है। जिसमें से एक शिक्षक मनोज कुमार आकस्मिक अवकाश पर थे। वहीं एक शिक्षिका लभली कुमारी कई वर्षों से बिना सूचना के ही अनुपस्थित चल रही हैं। जिस पर डीपीओ हतप्रभ रह गए। विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक ललित कुमार ने विद्यालय की सभी रजिस्टर अधिकारी को दिखाया। जिसमें छात्र उपस्थिति पंजी में डॉट डॉट देख अधिकारी अवाक रह गए।जिस पर वे प्रभारी हेडमास्टर को डांट भी पिलाई। वही कई महत्वपूर्ण रजिस्टर मांगने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि बीईओ के पास जमा है।जिस पर डीपीओ दिलीप कुमार ने फोन से बीईओ से इस बारे पूछा तो बीईईओ ने रजिस्टर नहीं होने की बात बताई।जिस पर डीपीओ बिफर पड़े। विद्यालय में चावल के अभाव में एमडीएम बंद पाया गया। बुनियादी विद्यालय रामपुर-नूरनगर में 21 जून को पीएम पोषण योजना के तहत आवंटित चावल गबन मामले की जांच आज तक नहीं हो पाई।इस मामले की शिकायत ग्रामीण पप्पू सिंह कुशवाहा ने बीडीओ से की थी।जांच नहीं होने के कारण गबन का मामला दब गया था।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि