राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में जहरीले शराब ने एक बार फिर अपना तांडव मचाया है। शराबबंदी कानून का प्रभाव है; यह बताने के लिये मकेर में जहरीली शराब से हुई 11 लोगों की मौत की घटना काफी है। बताते हैं कि इस घटना में कुल 24 लोग आस्था के नाम पर शराब का सेवन किये थे। जिनमें से अब तक 11 लोग की मौत हो चुकी है। जबकि अब भी 13 लोगों का अवस्था में इलाज चल रहा है। अन्य कुछ वैसे भी है जो प्रशासन से चोरी छिपे अपना इलाज करा रहे है। इन 11 मौतें की खबर से भले ही सबका कलेजा नहीं फटा हो, लेकिन जब पोस्टमार्टम के बाद एक साथ एक ही मुहल्ले से सभी मृतकों की अर्थी उठी तो इस हृदय विदारक घटना ने सबकी आंखे नम कर दी। गांव में चीत्कार मच गया, चारो तरफ से घरो से सब रोने और चीखने के अलावा कुछ सुनाई नही पड़ रहा था। इनमें एक व्यक्ति का स्थानीय लोगो ने चोरी छिपे अंतिम संस्कार कर दिया था। जहरीली शराब से मौत की इस मंजर को देख हर कोई अब इस मामले में बड़ी करवाई की मांग करने लगे है। हांलाकि प्रशासन ने भी साफ शब्दों में कहा कि शराबबंदी पूरी तरह से लागू करवाने और धंधेबाजों को उनके अंजाम तक पहुचाने में आम लोगो की सहयोग की आवश्यकता है। लोगो मे जागरूकता से ही इस तरह की घटना को रोका जा सकता है। वहीं इस मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया है। शराब से मौत के इस मंजर को देख सबका कलेजा दहल उठा है। बहरहाल, इस वारदात के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कड़े फैसले लेते हुए अपने विधिक कार्रवाई शुरू कर दिए हैं।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा