- सावन महीने के अंतिम शनिवार को लेकर गांवों में दिखा भक्तिमय माहौल
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सावन महीने के अंतिम शनिवार को लेकर प्रखंड के प्रायः सभी इलाकों में हनुमंत लला का ध्वजारोहण कर एक दूसरे के बीच प्रसाद का बितरण किया गया।इस बिच जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्दघोष से गाँव सहित आस-पास का माहौल भक्तिमय बना रहा।इस दौरान कई जगहों पर हनुमान लला के मंदिर प्रांगण में युवा वर्ग बैंड-बाजे के बिच भक्तिगीतों की धुन पर जमकर थिरकते रहे। जो पूरे दिन आकर्षण का केंद्र रहा। शास्त्री बृजभूषण पांडेय ने बताया कि हिन्दू धर्म मे ऐसी मान्यता है की सावन महीने में घर के आँगन में हनुमान जी का ध्वज-पताखा फहराने से पूरे वर्ष घर मे सुख शांति बनी रहती है और रोग- व्याधि से मुक्ति मिलती है। ध्वजारोहण की तैयारी को लेकर सुबह से ही भक्तगण काफी उत्साहित दिखे।
फ़ोटो- (घर के आंगन में हनुमंत लला का ध्वजारोहण करते पुरोहित और यज्ञमान)


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी