राष्ट्रनायक न्यूज।
सभी लोग जानना चाहते है़ कि अगस्त महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।
पारिवारिक जीवन :
यह माह पारिवारिक जीवन के लिए माध्यम का रहेगा। परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। लेकीन परिवार वाले को आपके ऊपर सक बना रहेगा। जिसे भाषा की मर्यादा भंग होगी।और परिवार में कलेश बढ़ जायेगा।अपने उग्र सव्भाव को नियंत्रण करे। आपसी भाईचारा बना कर रखे। सोच समझ कर कोई निर्णय ले। माता -पिता के साथ संबंध ठीक रहेगा।
व्योपार तथा नौकरी :
यह माह आपके लिए मिला जुला परिणाम देगा।कभी लाभ तथा कभी हानि होगी।व्योपार साधारण रहेगा। अपने क्रोध कम करे। ग्राहकों के साथ संबंध ठीक रखे।किसी प्रकार से अचानक धन का लाभ मिलेगा।रोजगार के नये साधन मिलेगे।जिसमे आप अच्छी आय होगी। साथ ही आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। जो लोग नौकरी कर रहे है। अपने क्रोध पर नियंत्रण करे।आपके काम की सराहना की जाएगी।आपके अधिकारी के साथ संबंध ठीक रहेगा। उनका पुरा सहयोग मिलेगा।
शिक्षा और करियर :
यह माह विधार्थी के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। परिणाम ठीक नहीं मिलेगा। लेकिन माह के अंत में सब ठीक हो जायेगा। आपके लिए यह समय काफी उपयोगी रहेगा। करियर ठीक- ठाक रहेगा। जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए उतम समय रहेगा। अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा तथा सहायता प्राप्त करेगा।जो लोग नये नौकरी की तलाश कर रहे है। उनको खुशी मिलेगी। मनचाहा नौकरी मिलेगी। किसी अनजान लोगो से लाभ होगा।
प्रेम जीवन :
यह माह स्वास्थ के लेकर बेहतर रहेगे।स्वास्थ ठीक रहेगा। पुराना रोग दुर होगा। माह के अंत में कुछ नये बिमारी आयेगे जैसे गुप्त रोग ,चिंता तथा तनाव बने रहेगा। पत्नी का सेहत ठीक रहेगा।भरपुर नींद ले सुबह में व्यायाम करे।
शुभ अंक : 2
शुभ कलर : हरा
उपाय :
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा भगवान शिव का पुजन तथा अभिषेक करे।
संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली