थावे में शिविर लगाकर लिया गया सैम्पल जांच कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि, सनसनी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)। स्थानीय प्रखंड में नये लोंगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सनसनी फैला गया है। इन नव लोंगो का 19 जुलाई को लछवार हाई स्कूल व बरारी जगदीश पंचायत भवन पर शिविर लगाकर सैम्पल जांच के लिए लिया गया था। जिसमे नव लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट 22 जुलाई को आ गया था।लेकिन हड़ताल को लेकर 24 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट दिया गया।कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लछवार,बंगरा,नारायणपुर के साथ ही थावे पीएचसी में हड़कंप मच गया।कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार द्वारा जगह, जगह पर शिविर लगाकर लोगों का सैम्पल जांच के लिए जा रहा है।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा प्रखड के पंचायतो में शिविर लगाकर लोगों का सैम्पल जांच किया जा रहा है।स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थावे प्रखंड के पंचायतो में पॉजिटिव रिपोर्ट लछवार में चार,नारायणपुर में तीन,बंगरा में एक तथा थावे पीएचसी में एक स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र का भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य कर्मियों में काफी डर का माहौल बना हुआ है।जवकि लछवार गांव में एक साथ चार पॉजिटिव मरीज मिलने से ग्रामीणों मेंअफरा तफरी मचा हुआ है।लोगों में भय ब्याप्त हो गया है,स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी नव पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।जो लोग होम आइसोलेशन में नही रहना चाहते हैं।उन्हें हथुआ आइसोलेशन सेंटर पर भेजा जा रहा है।थावे में खुले आइसोलेशन सेंटर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बंद कर दिया गया है।स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज थावे में अबतक 34 मिले हैं।जिसमे 20 मरीजो का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया हैं।तथा14 मरीज अभी भी एक्टिव है।जिन जिन गांवो में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।वहां आसपास के लोंग सहमे हुए हैं।काफ़ी सतर्कता से अपनी बचाव कर रहे हैं।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास