ठेकेदार वसीर अहमद गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज, तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव) मीरगंज थाना क्षेत्र के गोसाई पिपरा गांव के पास ठेकेदार बशीर अहमद पर गोली मारकर किए गए कातिलाना हमले के मामले में पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें उचकागांव थाना क्षेत्र के बिना बाजार गांव के तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमें मुन्ना आलम उर्फ अकबर आलम, अमन यादव तथा नरेश यादव के अलावा दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के समक्ष दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने उस वक्त जान से मार डालने के उद्देश्य से फायरिंग की जब वह अपने ड्राइवर और भतीजे के साथ एक काम के सिलसिले में मीरगंज आ रहा था। घटना को गांव के पूर्व विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले में मीरगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उचकागांव थाना पुलिस के सहयोग बिरवट बाजार गांव में छापेमारी कर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तीनों गिरफ्तार आरोपित शराब धंधेबाजी के मामले में भी पूर्व में नामजद रह चुके हैं। वैसे पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत