प्रखण्ड के पशु पालकों के लिए मनरेगा द्वारा पशु शेड का निर्माण किया जाएगा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)। प्रखण्ड के सभी पंचायतों में पशु पालकों के लिए मनरेगा द्वारा पशु शेड का निर्माण किया जाएगा।प्रभारी पीओ मनरेगा सुबोध कुमार ने बताया कि पशु शेड लिए पशु पालकों से किसी भी प्रकार का अंशदान नही लिया जाएगा।यह पूर्णतः निःशुल्क होगा । जो मनरेगा द्वारा बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि दो पशु के लिए तीन नाद का शेड 12 बाइ 15 फिट व चार पशु के लिए छह नाद का शेड 15 बाइ 27 फिट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट बनाने के साथ ही बकरी शेड व मुर्गी शेड का भी मनरेगा द्वारा निर्माण किया जाएगा। जो भी पशु पालक शेड बनवाना चाहते है। वे अपने संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक के पास एक सप्ताह के अंदर आवेदन दे सकते है।इसके लिए लाभार्थी से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा।प्रखण्ड के कई पंचायतों में मनरेगा द्वारा पशु शेड का निर्माण किया जा रहा है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास