गोपालगंज के कटेया में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
- 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)। विदित हो कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको देखते हुए कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तमाम कोशिश के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में नए-नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।साथ ही क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहें है। शुक्रवार को भी प्रखंड में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।
बता दे कि 16 जुलाई को 50 लोगों का सैंपलिंग किया गया था। जिनमें 11 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। जिसके बाद प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 70 हो गई।
स्वास्थ प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को 50 लोगों का सैम्पलिंग किया गया था। जिसमें 22 लोगों का रिपोर्ट पहले ही निगेटिव हो चुका है। शेष 28 लोगों का रिपोर्ट होल्ड रखा गया था।जिसमें 17 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव एवं 11 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
वहीं 11 लोगों का रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिलते हीं सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।जिनके स्वास्थ्य की जांच प्रतिदिन की जाएगी।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास