राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मानसून कमजोर होने के कारण खरीफ फसल प्रभावित हो रहा है। शनिवार आसमान में बादल की लुकाछिपी होती रही। देर शाम हल्की बारिश भी हुई। बादल छाये रहने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में आसमान में बादल छाये रहेंगे। जबकि तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश होने की संभावना है। जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 40 प्रतिशत व अधिकतम 70 प्रतिशत रहेगी। जबकि रविवार को 6 मिमी, सोमवार को 5 मिमि बारिश होने की संभावना बताया गया है। वहीं आगामी 9 एवं 10 अगस्त को बारिश की संभावना नगण्य बताया गया है। मौसम को देखते हुए किसानों को कीट से फसलो के बचाव के लिए प्रकाश प्रपंश का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके लिए एक प्लास्टिक के टब में पानी और थोड़ा कीटनाशक दवाई मिलाकर एक बल्व जलाकर रात में खेत के बीच में छोड़ने की सलाह दी गई है। ताकि प्रकाश से कीट आकर्षित होकर उसी घोल में गिरकर मर जाएंगे। वैज्ञानिकों ने बताया कि पूर्व से बोई अरहर की फसलों में निकौनी व छटनी का कार्य करें।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ