राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार से एक नर्तकी के यहां से दो व्यक्तियों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक राजू तिवारी व मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी मुखिया पति जितेंद्र राय काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर दाेनाें गिरफ्तार किए गए व्यक्तियाें की मेडिकल जांच कराई। जिसमें दोनों अाराेपियाें की शराब पीने की पुष्टी की गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शराब के धंधेबाजों व शराबियों को बख्शाा नहीं जाएगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम