राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला के तरैया थानान्तर्गत चैनपुर खरांटी स्थित सी0 एस0 पी0 में लूट की गई थी, जिस संदर्भ में तरैया थाना कांड संख्या – 265/22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार इस कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं लूटी की गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध विनित कुमार, पिता- ललन प्रसाद, सा0- नगौली, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान को गिरफ्तार कर सघन पूछ- ताछ किया गया। पूछ- ताछ के क्रम में संदिग्ध विनित कुमार, पिता- ललन प्रसाद ने हुई सी0 एस0 पी0 लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम – पता बताया। इनके निशानदेही पर घटना में अन्य संलिप्त अपराधकर्मी 01. समीर अली, पिता- मैनुद्दीन कुरैशी, सा0- बसंतपुर वार्ड नं0- 06, 02. सलमान खान, पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार, 03. साहिल कुमार गुप्ता, पिता- संत कुमार गुप्ता, सा0 करही खुर्द सभी थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान को 02 मोटरसाइकिल तथा लूटी गई 02 मोबाइल एवं 01 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी/ बरामदगी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम