राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 6 एवं 7 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर कुल 138 (एक सौ अड़तिस) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लैपटाप- 1, मोबाईल- 2, रिक्शा- 2, मोटरसाईकिल- 6, टेम्पु– 1, महुआ- 10 कि0 ग्रा0, यूरिया-2 कि0 ग्रा0 तथा 1692 लीटर शराब जप्त किया गया। पिछले 48 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 29 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 6,000 लीटर पाश, अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया।
भगवानबाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मासूमगंज से छापामारी कर 268 लीटर विदेशी शराब एवं 01 टेम्पू जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं सोनपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पहाडीपुर स्थित एक घर से छापामारी कर 137.84 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मौना नीम से छापामारी कर 160 लीटर देशी शराब , 02 रिक्शा एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 03 अभुिक्तों को गिरफ्तार किया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम