मांझागढ़ अंतर्गत सात पंचायतों में फैला बाढ़ की पानी फसल हुई बर्बाद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- प्रखण्ड अंतर्गत पुरैना गांव के समीप गुरुवार की रात्री में टूटे सारण तटबन्ध के वजह से गौसिया निमोइया भैषही पुरैना सहित चार पंचायत जलमग्न हो गया वही मांझा पूर्वी मांझा पछमी कर्ण पूरा कोइनी में बाढ़ के पानी प्रवेश करने से हजारो एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गया है लाखों रुपया खर्च की गई धान के खेती बर्बाद होने से दाने दाने के लिए किसान मोहताज हो गए है वही दूसरी तरफ मांझा पूर्वी पंचायत के लँगतु हाता में दियरा से आकर बसे करीब सौ घरों में बाढ़ की पानी प्रवेश कर गया है जिससे तबाही मची हुई है एक तरफ कोरोना माहामारी से बचाव हेतु लगाए गए लक डाउन के चलते लोगो की रोजी रोटी बन्द हो गयी है वही आई प्रलयकारी बाढ़ की कहर ने घर वार छोड़ सड़को पर रहने के लिए लोगो को विवश कर दिया है वही घर के सारे समान पानी मे बह गए है। प्रशासन लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था कर रही है ।वही दूसरी तरफ जिला परिषद 23 के जिला परिषद प्रतिनिधि संजीत चौबे ने बाढ़ में फंसे लोगों विच चिउरा मीठा वितरण करने के साथ भोजन भी कराया ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास