बाढ़ पीड़ित के बीच राजद नेता ने बाढ़ पीड़ितों के विच चिउरा मीठा का किया वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)। बाढ़ पीड़ित के बीच राजद नेता मंसूर अली ने चूड़ा मीठा खाने की सामग्री वितरण किया,साथ मंसूर अली ने कहा की सरकार अगर वर्चुअल रैली न कर के बाढ़ के समाधान के लिए अगर ध्यान दिया होता तो आज इतना बुरा स्तिथि नही होती आज गाँव का गाँव ख़त्म हो गया है यह मजदूर कोरोना से भूखमारी उतपन्न हो गयी है वही बाढ़ ने इतना बड़ा विपदाओं का समस्या खड़ा दिया है कि आज सभी को सम्मना करना पड़ रहा है, सरकार जल्द इनके खाने का इंतिजाम करे, उक्त मौके पर एजाज खान,एवं कोइनी गाँव के नोजवानों ने अपने स्तर से हर संभव मदद बाढ़ पीड़ितों को कर रहे है ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास