पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।अंतिम सोमवारी के कारण अहले सुबह से ही सभी शिव मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई। मशरक बाजार क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर प्राचीन शिव मंदिर में शिव भक्तों की सर्वाधिक भीड़ रही। यहां मशरक के अलावा दूर दराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्त पूजा के लिए आये थे। मंदिर के पास कुछ ही दूरी पर बहने वाली घोघाड़ी नदी से लोगों ने भगवान शिव का जलार्पण किया।इस दौरान नदी से मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। मंदिर में भक्तों ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया। यहां सावन की हर सोमवारी पर मेला लग जाता है।पूजन सामग्री के अलावा यहां कई प्रकार के दुकान खुल जाते हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र पुलिस की तरफ़ से यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। यहां हर सोमवारी को शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी