- हरिनाम संकीर्तन की ध्वनि से मंदिर परिसर सहित आसपास का वातवरण बना भक्तिमय
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एनएच 331 स्थित कन्हौली संग्राम मंशापूर्ण बुढ़िया माई के प्रांगण में चौथी सोमवारी के अवसर पर 24 घंटे के अखंड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।इस दौरान मंदिर परिसर को भब्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया।साथ ही मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो,को लेकर मंदिर परिसर के इर्दगिर्द साफ-सफाई और लाइटिंग की भी मुक्कमल व्यवस्था की गई है।मुख्य यजमान बाबूलाल कुशवाहा ने बताया कि बिगत दो दशक से ज्यादा समय से ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिवर्ष सावन महीने के चौथी सोमवारी के अवसर पर धूमधाम से अष्टयाम का आयोजन किया जाता रहा है।संत श्री विवेकानंद जी महाराज के नेतृत्व में हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम चल रहा है।हरिनाम की ध्वनि से मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
फ़ोटो(कीर्तन में शामिल मंडली और भक्तगण)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा