संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सोमवार को मनिकपुरा पंचायत के सोहई गाजन में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं मुखिया रीता सिंह ने फीता काट स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर किया।इस दौरान सभी स्वच्छता कर्मियों को ड्रेस,ठेला,जूता,सिट्टी एवं डस्टवीन उपलब्ध कराई गई।साथ ही कचड़े के है,दो प्रकार एक सूखा-एक गीला का पाठ पढ़ाया गया।मालूम हो कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये पंचायत अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में दो-दो स्वच्छता कर्मियों को नियुक्त किया गया है।जो घर-घर जाकर कचड़ा का उठाव कर कचड़ा प्रबंधन यूनिट में डालेंगे।इसके लिये पंचायत में चिन्हित स्थल पर अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य कराया गया है।जहाँ सूखे एवं गीले कचड़े को स्टोर किया जाएगा।जिससे लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी।मौके पर पूर्व उपप्रमुख नीरज सिंह,प्रखंड समन्वयक सचिदानंद कुमार,पंचायत सचिव बीरेंद्र सिंह, पर्यवेक्षक संजीव कुमार गिरी,उपमुखिया पिंकी देवी सहित सहित सभी वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो(फीता काट एवं हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ करते बीडीओ, मुखिया एवं अन्य)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी