राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक बरियारपुर गांव निवासी अनिल शर्मा का पुत्र दीपक शर्मा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर गांव के दीपक कुमार शर्मा अपने घर का काम कर रहे थे तभी बिजली की करंट लग गई जिससे वह अचेत हो गए। घटना के बाद परिजन इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां रंभा देवी शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रो रही थी। पिता अनिल शर्मा बहन आरती देवी, निशा देवी, सीता कुमारी, व भाई पवन शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम