कोरोना कहर: सारण में 1206 कोरोना पॉजिटिव केस, रिकवर्ड हुए 687 मरीज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे आम से खास लोगों में भय व्याप्त हो गया है। लेकिन आश्चर्य कि बात है कि बिहार सरकार द्वारा लागू किये गये लॉकडाउन का असर भी देखने को नहीं मिल रहा है। सड़को पर वाहन और दूकाने भी खुल रही है। इससे लोगों में कोराेना संक्रमण विकाराल रूप लेने को लेकर भी भय व्याप्त हो गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश की माने तो जिले में अभी तक करीब 1206 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है। जिसमें करीब 687 मरीज रिकवर्ड हो गये है। जबकि करीब 18 हजार 318 लोगों को सैम्पल जांच के लिये लिया गया है। जिसकी जांच हेतु लैब में भेजा गया है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर जिले में करीब 196 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसमें अभी करीब 64 कंटेन्मेंट जोन एक्टीव है तथा 132 जो डीएक्टीव हो चूके है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन