राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गड़खा प्रखंड के कोठिया-नरांव के मध्य उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के सटे गरीबनाथ मंदिर मे अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक करने हेतु आस-पास के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने गरीबनाथ बाबा के भक्तों ने जलभरी की शोभा यात्रा निकाली। प्रातः छह बजे गरीबनाथ बाबा के हजारों भक्त भक्तिमय शिवभजन व डीजे के धुन पर झूमते हुए गरीबनाथ प्रांगण से जलभरी यात्रा मे सामिल हुए। शोभायात्रा सह तिरंगा यात्रा की शुरूआत मंदिर प्रांगण से शुरू होकर धनौरा, रसुलपुर,डुमरी होते हुए गंगातट पहुचे।वहाॅ गंगाजी मे डुबकी लगाकर जलभरी किए और गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण का उच्चारण कर संकल्प कर जल लेकर गरीबनाथ के दरबार में पहुंच कर जलाभिषेक किए और प्रसाद ग्रहण कर घर लौटे। जलाभिषेक सह तिरंगा यात्रा मे आजादी के अमृत महोत्सव मनाने का भी सबो ने संकल्प किया और जय बाबा गरीबनाथ,हर-हर महादेव के जयकारे के साथ बन्दे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाये और जन-जन से आजादी महोत्सव मनाने के लिए अपील करने और जन जागृति लाकर हर घर मे तिरंगा लहराने व हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प किया।जलभरी यात्रा में शिव भक्तो के हाथों में हजारों तिरंगा अपने आप मे भक्ति रस के साथ देश भक्ति की भावना का अद्भुत समिश्रण झलकता दिखा। नर-नारी व बच्चे सभी ने आजादी के अमृत महोत्सव उल्लास पूर्वक मनाने का संकल्प किया। तिरंगा सह जलभरी शोभायात्रा का नेतृत्व मंदिर के पुजारी गौरीशंकर उपाध्याय के साथ अवकाश प्राप्त दर्जनों सेना के जवान ने कमान संभाले रखा। कोठियां नरांंव के दर्जनों गांवों के महिला पुरुष, बच्चों ने डीजे के भक्ति धुनों पर हर्षोल्लास के साथ थिरकते हुए मंदिर से गंगा घाट तक गए जहां रास्ते में डुमरी के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह द्वारा भक्तों के लिए शर्बत की व्यवस्था की गई थी। जलभरी सह तिरंगा यात्रा में भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, राहुल पासवान अनुसूचित महामंत्री, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी, मौजमपुर के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जलंधर ठाकुर, जितेन्द्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, मनोज मधुकर, सतेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, शंकर कुमार सिंह, रामजी सिंह, अमित कुमार, सुनिता देवी,मधु कुमारी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, श्रीकांत सिंह, राजेश सिंह, अखिलेश्वर सिंह, प्रीति कुमारी, टुक-टुक कुमारी,सोनम कुमारी सहित हजारों की संख्या में हाथ में तिरंगा एवं भगवान भोलेनाथ का झंडा लहराते एवं जयकार से क्षेत्र गुंजायमान कर रहे थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण