- बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार से विधायक है-केदारनाथ सिंह।
- अपनी लोकप्रियता की वजह से मतदाताओं और कार्यकर्तओं के दिलों में करते है, राज।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है। इस बीच बनियापुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह राजद के बरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह बाबा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में कार्यर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें जोर- शोर से बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह को मंत्री बनाये जाने की मांग की गई।राजद कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि केदारनाथ सिंह बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक बने है। जबकि परिसीमन से पूर्व एक बार मसरख क्षेत्र से भी विधायक रह चुके है। ऐसे में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक को मंत्री पद मिलना लाजमी है। हालांकि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अभी मंत्रीमंडल का गठन होना बाकी है। अब देखना होगा कि कार्यकर्ताओं की मांग पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा किस तरह का विचार किया जा रहा है। बैठक में राजद नेता बीरेंद्र सिंह बाबा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर साह, छोटे ओझा, भगेरण महतों, राजन प्रसाद, भगवानजी शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा