- रुद्राभिषेक से प्रसन्न होते है, भगवान शिवभक्तों को प्रदान करते है सुख, शांति और समृद्ध
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय से सटे कन्हौली संग्राम गांव में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धूमधाम के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।रुद्राभिषेक के आयोजन को लेकर स्थानीय भक्तगण काफी हर्षित एवं उत्साहित दिखे।वहीं शिवनाम की सरस ध्वनि और शिवमंत्र के अनवरत जाप से पूजा स्थल सहित आस पास का क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।यज्ञ के मुख्य यजमान संजय सिंह ने बताया कि धर्म का विस्तार व मानव कल्याण के लिए शिवनाम के जाप से बड़ा कोई मंत्र नहीं है।सावन के महीने में रुद्राभिषेक के आयोजन से पूरे वर्ष भक्तो के ऊपर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है।पूजन कार्यक्रम शास्त्री बृजभूषण पाण्डेय की देखरेख में संपन्न किया गया।मौके पर इंजीनियर विक्की कुमार सिंह,आदित्य कुमार सिंह,पुरुषोत्तम सिंह,मनोज राय,प्रमोद राय,अभिषेक सिंह उर्फ धूमल सिंह,अनीस कुमार, सहित दर्जनों शिवभक्त उपस्थित रहे।
फ़ोटो- (आरती में भाग लेते भक्त गण,बेदी का निर्माण करते छोटु पंडित,पूजा का संकल्प लेते यज्ञमान)।


More Stories
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना को लेकर जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक, 50 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक, कई मामले को उठाया गया
मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव जाकर दी श्रद्धांजलि, शहीद के परिजन को 50 लाख रूपये सम्मान राशि का सौंपा चेक, पुत्र को मिलेगा सरकारी नौकरी