संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई।जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में कराया गया। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर का है। दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष की प्राथमिकी हरपुर मिश्र टोला निवासी प्रिंस कुमार मिश्र ने दर्ज कराई है। जिसमें रजनीश कुमार सिंह को नामजद कर बताया है कि इनके दुकान से कुछ सामान लेने के बाद पांच सौ का नोट दिए। जहाँ चेंज पैसा नही होने को लेकर बकझक होने लगी। जिसके बाद रजनीश ने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया। इधर दूसरे पक्ष के रजनीश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि प्रिंस कुमार, रजनीश मिश्र एवं राजू मिश्र मेरे पान दुकान पर आए और सिगरेट मांगने लगे। मैंने कहा कि सिगरेट नही बेंचते है। इसी बात को लेकर तीनों मेरे साथ गाली गलौज करने लगे एवं विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी