राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के सतजोड़ा पंचायत में गुरुवार को लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा उठाओ अभियान की शुरुआत की गयी।प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन एवं पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने गुरुवार को इस अभियान की शुरुआत की .इस अभियान की शुरुआत करते हुए बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंचायत के विभिन्न वार्डो से निस्तारित कचरे से जैविक खादों का निर्माण होगा जिससे लोगो को फायदा होगा। वही पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ बनाने में पंचायत के हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। इस मौके पर पंचायत सचिव केशव सिंह, गावस्कर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा