राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। बिहार की ओर से भाजपा के साम्प्रदायिक तानाशाही के मुकाबले के लिये प्रगतिशील वामपंथी एवं धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होने का सकारात्मक संदेश। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सबादी) की राज्य कमिटी ने बिहार में महागठबंधन एवं जदयू) के नेतृत्व में सरकार का गठन एक अत्यंत ही सकारात्मक राजनीतिक घटना विकास है। पार्टी इसका पुरजोर समर्थन करती है। महागठबंधन एवं जनपक्षी मुद्दों पर आयोजित राज्यव्यापी सफल आंदोलन ने इस घटना विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भाजपा के नेतृत्व में बढ़ती कारपोरेटपरस्त साम्प्रदायिक तानाशाही को बिहार में एक जबरदस्त झटका लगा है। महाराष्ट्र में शिवसेना को तोड़ने एव दल बदलुओं को लेकर सरकार बनाने की सफलता के बाद भाजपा नेतृत्व की नजर बिहार पर लगी हुई थी। भाजपा ने अपने सहयोगी जद(यू) को अन्दर से तोड़ने और राजनीतिक तौर पर उसके वजूद को समाप्त करने की सोची-समझी राजनीति पर कार्य कर रही थी। उनकी यह कारगुजारी नीतीश कुमार की नजरों से छिपी नही रह सकी और समय पर नीतीश कुमार ने भाजपा के चाणक्यों को ऐसी सीख दी है, जिसके झटके से वे उबर नहीं पायेंगे।
इस घटना विकास ने देश के पूरे विपक्ष को संदेश दिया है कि स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर वे साम्राज्यवाद विरोधी आंदोलन में शामिल हमारे पुरखों के सपने के भारत को बचाने के लिये एवं संविधान, लोकतंत्र तथा धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए एकजुट हो और आर.एस.एस., भाजपा के एजेंडे को नाकाम करने के लिए आगे आएँ। बिहार ने आपातकाल के खिलाफ भी पूरे देश की अगुवाई की थी और अब एक बार फिर से देश को आरएसएस-भाजपा से मुक्त करवाने में अगुवाई करेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा