राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। आजादी की 75वीं एवं 1942 की जनक्रांति की 80वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को लोकतंत्र बचाओ ,संविधान बचाओ नारे के साथ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आजादी मार्च निकाला। सबसे पहले भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओ ने गांधी स्मारक पर माल्यार्पण पर उन्हें नमन किया एवं बाद में पानापुर बाजार में मार्च निकाला। इस मौके पर सभापति राय ने भारत की आजादी के लिए जान न्योछावर करनेवाले वीरों को याद करते हुए कहा कि आज भारतीय संविधान के मूलमंत्र संप्रभुता, धर्मनिरपेक्षता के अलावे भारत की साझा संस्कृति एवं सामाजिक तानेबाने को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की गौरवशाली विरासत को समृद्ध करने एवं संविधान के मूलमंत्र की रक्षा के लिए माले कार्यकर्ता संघर्ष करते रहेंगे। सभा को आइसा नेता अनुज कुमार दास, मिंटू सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, कपूरचंद साह, सुरेंद्र मांझी, आलू नट ,विपिन साह आदि ने भी संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा