राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया-मसरख एसएच-73 मुख्य सड़क पर तरैया मोड़ के समीप शनिवार को जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जदयू प्रदेश सचिव राखी कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पटना से तरैया के रास्ते सीवान जा रहे थे। स्वागत करने वालों में जदयू के तरैया प्रखंड अध्यक्ष प्रो. ज्वाला प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, पानापुर अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पानापुर जिला पार्षद रत्नेश भाष्कर, पूर्व बीडीसी नागेन्द्र प्रसाद, चन्देश्वर राम, राजकुमार सिंह कुशवाहा, डॉ. असलम, आदित्य शर्मा, मुकेश मांझी, लालबाबू कुशवाहा, रितेश सिंह, शाहनवाज खान, मुकुल सिंह, टुलु सिंह, सोनू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा