- विवादित भूमि के जांच में पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ अंचलाधिकारी गए थें, पूर्व में हो चुकी है इस तरह की घटना
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरकारी सड़क की भूमि को निजी भूमि में मिलाकर पक्का निर्माण कार्य कराए जाने की सूचना पर पहुँचे अंचलाधिकारी एवं पुलिस बल पर लोगों ने हमला कर दिया। साथ ही सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का भी प्रयास किया गया।जहाँ से अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जान बचाकर भागना पड़ा। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का है। मामले में अंचलाधिकारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आधा दर्जन नामजद एवं पांच अज्ञात को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने बताया है कि सूचना मिली थी कि श्रीपुर में सरकारी सड़क की भूमि को निजी जमीन में मिलाकर स्थानीय शत्रोहन ठाकुर द्वारा पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि पर थाना स्तर से धारा 144 की भी कारवाई की जा चुकी है। बावजूद इसके विवादित स्थल पर कार्य कराया जा रहा था। अंचलाधिकारी ने बताया है कि सहाजितपुर थाने के एसआई उदय शंकर प्रसाद, अमित कुमार राम एवं पुलिस बल को साथ लेकर उक्त स्थल पर पहुँच पक्का निर्माण कार्य के बारे में पूछताछ करने पर शत्रोहन ठाकुर उग्र हो कर गाली- गलौज करने लगे। इतने में मुकेश ठाकुर, सुकेश ठाकुर, विकास ठाकुर, धनंजय ठाकुर एवं अभय ठाकुर अपने- अपने हाथ में लाठी, डंडा एवं रॉड लेकर जान मारने की नीयत से सरकारी तंत्र पर हमला कर दिए। तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ धक्का- मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे एवं तरह- तरह की धमकी देने लगे। इधर ऑन डियूटी तैनात सरकारी कर्मी से मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करने सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है। मालूम हो कि गत 29 जुलाई को भी बनियापुर थाना क्षेत्र के बसतपुर में अंचल कार्यालय के निर्देशानुसार जमीन की मापी करने पहुँचे अंचल अमीन के साथ ग्रामीण ने शोरगुल एवं हो हंगामा करते हुए मापी कार्य बाधित कर दिया था। साथ ही जरीब भी उठा लिये थे। जिस मामले में अंचल अमीन मनीष कुमार ने एक दर्जन नामजद और एक दर्जन से अधिक अज्ञात के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा