राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आजादी के 75वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के रूप में शहर से लेकर पूरे जिले में तिरंगा झण्डा फहराने के साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। समाहरणालय में जिलाधिकारी राजेश मीना, पुलिस अधिक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सहित जिले के तमाम सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोतोलन के साथ ही हर घर तिरंगा लहराया गया। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस केंद्र में परेड का निरीक्षण करते हुए झंडोत्तोलन किया गया तथा कर्मठ पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार द्वारा आज संयुक्त रूप से मृत एवम् स्वेच्छिक सेवानिवृति के पश्चात चौकीदारों-दफ़ादारों के कुल 12 आश्रितों को समाहरणालय परिसर में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं जहां अधिकारियों से लेकर आम लोगों ने आजादी के वर्षगांठ पर सभी लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम