- मार्च गर्दनीबाग में अनिश्चितकाल तक धरना में बदल जाएगा
राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। स्थानीय चीनी मिल को पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर पटना के लिए जन क्रांति मार्च 15 अगस्त को बंद चीनी मिल के मैदान से निकली। मानव क्रांति जनआंदोलन के गैर राजनीतिक मंच द्वारा मढ़ौरा चीनी मिल के प्रांगण से पटना तक के लिए पदयात्रा 15 अगस्त को दोपहर पूर्व से प्रारंभ होने के साथ ही पैदल मार्च पटना के गर्दनीबाग में पहुंचते ही यह अनिश्चितकाल धरना में बदल जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए मानव आर्मी, व क्रांति जनआंदोलन के संयोजक- वीर आदित्य, सह संयोजक- बसंत सिंह राजपूत, अली असगर जुर्रत, अतुल प्रताप सिंह, दिलीप साह, अभिमन्यु मेहरा और अन्य ने दी है।उन्होंने बताया की पिछले ढाई दशक से मिल बंद हो जाने के बाद इतिहास में सारण जिले के मढ़ौरा चीनी मिल को चालू करने के लिए इस तरह का आंदोलन पहली बार हो रहा है। जबकि मिल अंतिम रूप से 1998 के बाद पूर्णतः बंद हो गया। बता दे कि मढ़ौरा में ब्रिटिश काल से स्थापित चार मिलें नब्बे के दशक के समाप्ति तक धीरे धीरे बंद हो गए थे। मिल के बंद होने के बाद मढ़ौरा की बेरोजगारी और बदहाली की कहानी का पटकथा शुरू हो गई थी। मढौरा चीनी मिल की जमीन मढ़ौरा, तरैया, सोनहो, परसा, आरणा आदि जगहों पर लगभग छः सौ एकड़ पर भी अब धीरे धीरे अवैध कब्जा होता जा रहा है। मिल के बंद होने से क्षेत्र के लोगों को बाहर जाने के लिए मजबूरी हो गई है। इसके लिए विशेष पहल की जरूरत है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम